Allahabad High Court ने दो सहेलियों की Marriage को मान्यता देने से किया इंकार | वनइंडिया हिंदी

2022-04-14 6,303

The Allahabad High Court has given a big verdict in a case related to the marriage of same sex. Actually, two women had requested for recognition of their marriage. Both had argued in the High Court that they are adult and on this basis both of them had sought recognition of their marriage. They told the court that both of them had done same-sex marriage with mutual consent. But, the Allahabad High Court refused to recognize the marriage.

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने समलैंगिकों की शादी से जुड़े एक मामले में बड़ा फैसला सुनाया है. दरअसल, दो लड़कियों ने अपनी शादी को मान्यता देने की गुहार लगाई थी. उन्होंने हाईकोर्ट में खुद के बालिग होने की दलील दी थी और इस आधार पर दोनों ने अपनी शादी को मान्यता देने की मांग की थी. उन्होंने कोर्ट को बताया कि दोनों ने आपसी सहमति से समलैंगिक शादी की है. लेकिन, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने समलैंगिक जोड़े की शादी को मान्यता देने से इंकार कर दिया.

#allahabadhighcourt #lesbianmarriage #oneindiahindi

Videos similaires